बस्ती, नवम्बर 19 -- बस्ती। दुबौलिया पुलिस ने योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इसी थानाक्षेत्र के चपरा निवासी एक युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट मंगलवार को वायरल किया था। इसे संज्ञान लेते हुए दुबौलिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपी चपरा निवासी ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। वहीं दुबौलिया पुलिस ने किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित आरोपी रंजीत को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इसी थानाक्षेत्र के रहने वाले आरोपी रंजीत के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज है। टीम ने मंगलवार को आरोपी रंजीत को मिश्रौलिया पुलिया के पास गिरफ्तार कर लिया। किशोरी को भी सकुशल तलाश ...