पीलीभीत, अप्रैल 28 -- मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया है। दो दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक युवक मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करते दिख रहा था। मामले का संज्ञान लेते ही एसपी ने कोतवाल को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस ने तलाश करते हुए आरोपी को पकड़ लिया था। मामले में उननिरीक्षक तरुण कुमार की ओर से मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी शानू को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...