सिद्धार्थ, दिसम्बर 21 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने महिला के चेहरे से हिजाब खींच कर सत्ता का नशा दिखाया है। उनकी हरकत से पूरे देश आहत है। यह लोकतंत्र की मर्यादा के खिलाफ है। मुख्यमंत्री को तत्काल माफी मांगी चाहिए। महिला के संबंध में अपमानजनक बयान देने वाले प्रदेश के मंत्री संजय निषाद को तत्काल मंत्रीमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए। जिलाध्यक्ष निशात अली की अध्यक्षता में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति व प्रदेश के राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में मांग की गई है कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा तत्काल सार्वजनिक माफी एवं नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार की जानी चाहिए। उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद को तत्काल मंत्रि...