कुशीनगर, अगस्त 8 -- कुशीनगर। शासन द्वारा मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को पुरस्कार देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त निर्धारित की गई है। इस बार पुरस्कार चयन के लिए कुछ नई शर्तें जोड़ी गई हैं। यह आवेदन https://cmaward.uppdr.in पोर्टल पर किया जा सकता है। चयनित पंचायतों को राज्य स्तरीय सम्मान स्वरूप पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का उद्देश्य ग्राम पंचायतों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देना, पारदर्शी शासन को प्रोत्साहित करना और स्थानीय स्तर पर नवाचार व जनहितकारी कार्यों को सम्मानित करना है। आवेदन वही...