पटना, नवम्बर 9 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान 84 चुनावी जनसभाएं की है। इनमें 11 सभाएं सड़क मार्ग और 73 सभाएं हवाई मार्ग से संपन्न हुई हैं। वहीं, मुख्यमंत्री ने एक हजार किलोमीटर की सड़क यात्रा भी की है, जिनमें उन्होंने आठ विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क किया है। इन सभाओं के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के कोने-कोने में जाकर लोगों से संवाद किया। जनता को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और एनडीए सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का ब्योरा उनके साथ साझा किया। मुख्यमंत्री ने सड़क मार्ग से जाने के दौरान विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशियों से भेंट भी की, उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया और जनता से उनको समर्थन देने की अपील की। वह केवल मंचों तक सीमित नहीं रहते, बल्कि जनता के साथ निरंतर संवाद भी क...