बांका, मार्च 6 -- बांका, एक संवाददाता। बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बांका जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 6,745 लाभुकों के बैंक खातों में Rs.40,000 प्रति लाभुक की दर से प्रथम किस्त की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांतरित की। इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले को कुल 14,800 आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इससे पहले 4,981 लाभुकों को भी पहली किस्त की राशि प्रदान की जा चुकी है। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार एवं उप विकास आयुक्त अंजनी कुमार ने आवास निर्माण पूर्ण करने वाले 2,119 लाभुकों में से पाँच को प्रतीकात्मक रूप से चाबी सौंपी। साथ ही, पाँच अन्य लाभुकों को पहली किस्त की स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। वर्तमान में जिले में 13,505 लाभुकों को आवास सहायता के लिए स्वीकृति दी जा चुकी है। इनमें स...