भभुआ, फरवरी 18 -- कैमूर में 233.29 करोड़ रुपयों की 79 योजनाओं का शिलान्यास व 112.20 करोड़ रुपयों की 90 योजनाओं का किया उद्घाटन सोन-कोहिरा नदी लिंक योजना से 10 हजार हेक्टेयर खेत की होगी सिंचाई चैनपुर, चांद, भगवानपुर प्रखंड के 4.50 लाख आबादी होगी लाभान्वित (सर के ध्यानार्थ) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को प्रगति यात्रा के दौरान कैमूर में 345.50 करोड़ की 169 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। उन्होंने 233.29 करोड़ रुपयों की 79 योजनाओं का शिलान्यास व 112.20 करोड़ रुपयों की 90 योजनाओं का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने अधौरा प्रखंड में प्रस्तावित डिग्री कॉलेज के निर्माण को लेकर चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया। डिग्री कॉलेज भवन का निर्माण होने से करीब 55 आबादी के बच्चों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री द्वारा सामुदायिक स्वा...