कटिहार, जुलाई 12 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की बढ़ी हुई राशि के अंतरण का ऐतिहासिक कार्यक्रम शुक्रवार को कटिहार समेत पूरे राज्य में एक साथ आयोजित हुआ। कटिहार जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंड, पंचायत और राजस्व ग्रामों में इस कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी की गई थी। शहर के टाउन हॉल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में करीब 850 पेंशनधारी शामिल हुए, जबकि जिलेभर में 3 लाख से अधिक लोगों ने इसका लाइव प्रसारण देखा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में पेंशन राशि वृद्धि को सामाजिक न्याय और गरिमा से जोड़ा। इस मौके पर दिव्यांग पेंशनधारी पिंकी कुमारी ने कहा कि बढ़ी हुई राशि से अब घर के जरूरी सामान ले सकूंगी। वहीं चौधरी मुहल्ला निवासी फातिमा खातून ने कहा, कि अब दवा के साथ-साथ कभी-कभार दूध और ...