देहरादून, सितम्बर 12 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 146.17 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति देने का अनुमोदन दे दिया है। इसमें जल संस्थान और पेयजल निगम की 20 योजनाएं भी शामिल हैं। साथ ही कालाढूंगी मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण, बागेश्वर की बोड़ी धुराफाटा पंपिंग योजना और हरिद्वार में जनपदीय अभियोजन निदेशालय भवन के निर्माण का बजट भी शामिल है। राज्य योजना के तहत कालाढूंगी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर से राजकीय इंटर कॉलेज लामाचौड़ होते हुए कालाढूंगी तक मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 3.81 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने का अनुमोदन मुख्यमंत्री ने किया है। बागेश्वर की बोड़ी धुराफाट पम्पिंग योजना को पूरा करने साथ ही पम्पों और मोटरों की रेट्रोफिटिंग के लिए ऊर्जा कुशल सेंट्रीफ्यूगल पम्प सेटों की आपूर्ति और स्थापना हेतु 4...