भभुआ, सितम्बर 24 -- भभुआ शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज परिसर में कार्यक्रम आयोजित कॉलेज परिसर में लगे स्टॉल का निरीक्षण कर रखी चीजों के बारे में ली जानकारी (सर के ध्यानार्थ) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। एनडीए कार्यकर्ता संवाद में भाग लेने भभुआ पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को 980.15783 करोड़ रुपयों की लागत से तैयार 126 योजनाओं का उद्घाटन एवं 52 योजनाओं का शिलान्यास किया। शहर के एसभीपी कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान योजनाओं से संबंधित शिलापट के पास से रिमोट का बटन दबाकर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने जैसे ही रिमोट दबाया शिलापट से पर्दा हट गया। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने जिन योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया है, उसमें मोहनियां के डड़वा बाईपास पथ, एनएच 319 दुर्गा मंदिर से दा...