लखनऊ, मार्च 13 -- - सफल अभ्यर्थियों ने एक स्वर से कहा- ईमानदारी से नौकरी मिली, ईमानदारी से न्याय दिलाएंगे लखनऊ- विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती का फाइनल परिणाम होली से ठीक पहले जारी हो गया। इसके सफल अभ्यर्थियों ने इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया है। इन लोगों ने कहा कि परीक्षा परिणाम के जरिये सीएम योगी ने होली से पहले ही जीवन में 'खुशियों का रंग भर दिया। सबने विश्वास दिलाया कि जिस ईमानदारी से नौकरी पाई है, उसी ईमानदारी से पीड़ित को न्याय दिलाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कानून का राज भी स्थापित रखेंगे। मुख्यमंत्री का जताया आभार रामपुर के मुकेश कुमार कहते हैं कि मुख्यमंत्री का बहुत आभारी हूं, क्योंकि होली के मौके पर उन्होंने हमें व परिवार को बहुत खुशियां दी हैं। मैं मध्यम वर्ग से हूं। मेरे पिता मजदू...