हजारीबाग, सितम्बर 3 -- हज़ारीबाग, वरीय संवाददाता। सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024-25 में हजारीबाग के नमन विद्या हज़ारीबाग के छात्र शौर्य प्रकाश 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्टेट टॉपर बना था। मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन, रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नियुक्ति पत्र वितरण सह मेधा सम्मान समारोह में राज्य के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया। हजारीबाग के शौर्य प्रकाश को भी सीएम हेमंत सोरेने ने तीन लाख रुपये की पुरस्कार राशि, एक लैपटॉप तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। गौरतलब है कि शौर्य ने प्रेप से लेकर दसवीं तक की शिक्षा नमन विद्या में ही ग्रहण की और बिना किसी ट्यूशन के केवल स्वअध्ययन तथा विद्यालय की पढ़ाई से यह सफलता अर्जित की। वह इस सफलता का श्रेय अपने स्कूल के शिक्षक डायरेक्टर विवेक जैन, पिता सत्यप्रकाश, माता बैजयतीं और...