मधुबनी, जनवरी 28 -- झंझारपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान जिले को कई सौगातें एक साथ दीं। इस दौरान कुल 294 योजनाओं का उद्घाटन किया गया। जिन योजनाओं का उद्घाटन किया गया, उनका विवरण इस प्रकार है। पंचायती राज विभाग से कुल 14 पंचायत सरकार भवनों का उद्घाटन किया गया, जो 42.99 करोड़ रुपये की लागत से बने हैं। भवन निर्माण विभाग द्वारा 6 प्रखंड सह अंचल कार्यालयों का निर्माण किया गया है, जिसकी लागत 9.19 करोड़ रुपये है। इसी विभाग से जिला अतिथि गृह में अतिरिक्त कमरों का भी निर्माण हुआ है, जिसकी लागत 8.42 करोड़ रुपये है। ग्रामीण कार्य विभाग, जयनगर द्वारा 6.70 करोड़ रुपये की लागत से चार सड़कों का निर्माण किया गया है, जबकि 28.83 करोड़ रुपये की लागत से 6 पुलियों का निर्माण किया गया। ग्रामीण कार्य विभाग, मधुबनी द्वारा 15 करोड़ रुपये क...