खगडि़या, अगस्त 29 -- बेलदौर। एक संवाददाता मुख्यमंत्री ने समाज के वंचितों को मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य किया है। बिहार में हर क्षेत्र में विकास की गई है। यह बातें बेलदौर के पनसलवा हाईस्कूल मैदान परिसर में आयोजित एनडीए के विधानसभा सम्मेलन के दौरान अपने संबोधन में मंत्री श्रवण कुमार ने गुरुवार को कही। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों की यात्रा में उन्होंने राज्य को नई पहचान दी। सामाजिक न्याय की अवधारणा को मज़बूत किया और हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ा। जनता के विश्वास और कार्यकर्ताओं का संकल्प इस बात की गारंटी है कि 2025 में बिहार की बागडोर एक बार फिर से नीतीश कुमार के हाथों में होगी। उन्होंने एनडीए की मजबूती और विपक्ष पर करारा प्रहार किया। मंत्री ने कहा गरीबों का बाल कटवाने और चरवाहा विद्यालय को ही विकास समझने वाले लोग विकास की संस्कृति को क्...