प्रयागराज, फरवरी 16 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महाकुम्भ में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ साधु-संतों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने संत समाज के साथ संवाद कर महाकुम्भ की व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। संतों ने योगी सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना की। मुख्यमंत्री ने सेक्टर 18 स्थित प्रभु प्रेमी संघ शिविर में जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से मुलाकात कर महाकुम्भ की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इसी के साथ प्रभु प्रेमी संघ शिविर की पूर्णता हो गई। पांच जनवरी से संचालित शिविर में अनेकों धार्मिक गतिविधियां आयोजित की गईं। इसके बाद मुख्यमंत्री सदाफलदेव आश्रम स्थित स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट पहुंचे, जहां उन्होंने साधु-संतों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री सेक्टर 21 में कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की ...