लखनऊ, दिसम्बर 27 -- पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए आवासीय कोचिंग सुविधा देने का प्रस्ताव भी रखा गया लखनऊ, विशेष संवाददाता पुलिस सम्मेलन के 5वें सत्र में मानव संसाधन विकास, कल्याण, पुलिस व्यवहार एवं प्रशिक्षण विषय पर उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन (वामा सारथी) की सचिव डॉ. चारू गाबा के प्रस्तुतीकरण की मुख्यमंत्री ने सराहना की। उन्होंने इस प्रस्तुतीकरण को सबसे बेहतर भी बताया। डॉ. चारु ने प्रस्तुतीकरण में दिखाया कि डीजीपी की पत्नी मीनाक्षी सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य एवं कल्याण, कौशल विकास, शिक्षा, पर्यावरण विशेष आयोजन तथा खेल एवं फिटनेस जैसी छह उपसमितियों का गठन किया गया। प्रदेश में 177 वेलफेयर नोडल अधिकारी नामित किए गए। पुलिस कर्मियों व उनके परिवार के स्वास्थ्य व कल्याण के क्षेत्र में वामा सारथी ने कई काम किए। इसमें सबसे अहम ट...