पटना, अप्रैल 28 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार सुबह जदयू के पूर्व अध्यक्ष सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पहुंच उन्हें उनके जन्मदिन पर बधाई दी। गौरतलब हो कि रविवार को श्री सिंह का 80वां जन्मदिवस था। उन्हें बधाई देने पहुंचे मुख्यमंत्री ने उनके स्वस्थ तथा दीर्घायु रहने की कामना की। गौरतलब है कि वशिष्ठ नारायण सिंह और नीतीश कुमार संघर्ष के दिनों के साथी हैं। जेपी आंदोलन में भी इन्होंने साथ काम किया था। जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने बताया कि चूंकि वशिष्ठ बाबू इन दिनों अस्वस्थ्य चल रहे हैं, इस वजह से मुख्यमंत्री प्राय: उनका हाल-चाल जानने उनके आवास आते हैं। मगर जन्मदिन पर उनके आवास आकर वे हर बार जरूर बधाई देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...