नई दिल्ली, जनवरी 10 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रोहिणी स्थित उत्तर-पश्चिम जिला कार्यालय में आयोजित 60 वर्ष से अधिक आयु के निष्ठावान वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मान-अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल हुईं। मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का उनकी निष्ठा, समर्पण और सतत सेवा के लिए कृतज्ञतापूर्वक अभिनंदन किया। इस अवसर पर क्षेत्र के सांसद सांसद योगेंद्र चांदोलिया, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 27 वर्षों के निरंतर संघर्ष के बाद दिल्ली में भाजपा सरकार का गठन वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की तपस्या, धैर्य और संगठनात्मक निष्ठा का ही फल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...