लखनऊ, जुलाई 18 -- महापौर सुषमा खर्कवाल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव समेत नगर निगम के कई पार्षद भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने महापौर और पूरी टीम को बधाई दी और आगे बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान महापौर ने उन्हें स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में प्राप्त प्रमाण पत्र और प्रतीक चिह्न भी दिखाया। मुख्यमंत्री ने इसे लखनऊ की जनता और सफाईकर्मियों के संयुक्त प्रयास का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक उपलब्धि नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है कि हम इस रैंकिंग को और बेहतर करें। महापौर ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि वह नगर निगम की पूरी टीम के साथ मिलकर शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाएंगी। उन्होंने बताय...