लखनऊ, जुलाई 13 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिष्ठित इतिहासकार डॉ. मीनाक्षी जैन, पूर्व राजनयिक हर्षवर्धन श्रृंगला, सामाजिक कार्यकर्ता सी. सदानंदन मास्टर और वरिष्ठ अधिवक्ता उज्ज्वल निकम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि आप सभी का मनोनयन भारत की बौद्धिक प्रतिभा का वंदन है। पूर्ण विश्वास है कि आपके ज्ञान, अनुभव व राष्ट्रनिष्ठ दृष्टिकोण से संसद की गरिमा बढ़ेगी, विमर्श सशक्त होगा और भारत की महानता की यात्रा को नई गति व दिशा मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...