नई दिल्ली, जून 9 -- श्याम लाल कॉलेज के 60वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री ने छात्रों को किया संबोधित नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता कठिन परिश्रम, समय और समर्पण से कोई भी विद्यार्थी आगे बढ़ सकता है। श्याम लाल कॉलेज अपने 60 वर्ष पूरे कर रहा है और समय के साथ इसने नई ऊंचाइयां हासिल की हैं। यह सभी हितधारकों की निष्ठा और परिश्रम का परिणाम है कि यह कॉलेज पूर्वी दिल्ली में दिल्ली विश्वविद्यालय का एक प्रतिष्ठित संस्थान बन चुका है। उक्त बातें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने श्याम लाल कॉलेज की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सोमवार को कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने क्षेत्र में बुनियादी ढांचे की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली में एक अत्याधुनिक ऑडिटोरियम के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जैसे देश में प्रधानमं...