लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में मेट्रो रेल नेटवर्क को विस्तार मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने 'एक्स पर लिखा है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा मेट्रो विस्तार के लिए 5801 करोड़ रुपये की लागत से लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के फेज-1 बी को मिली स्वीकृति अभिनंदनीय है। इस परियोजना की लंबाई 11.165 किलोमीटर होगी और इसमें सात भूमिगत और पांच एलिवेटेड सहित 12 स्टेशन होंगे। विभिन्न आर्थिक, सामाजिक और व्यावसायिक सुविधाओं को जोड़ते हुए यह मेट्रो न केवल राजधानी की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाएगी, बल्कि रोजगार, पर्यटन और निवेश के नए अवसर भी प्रदान करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...