मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर में 574.16 करोड़ की सात योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें बिहार राज्य पुल निगम की तीन, पथ निर्माण विभाग की तीन और ग्रामीण कार्य विभाग की एक योजना शामिल है। मुख्यमंत्री ने 5 जनवरी को अपनी प्रगति यात्रा के दौरान इन योजनाओं की घोषणा की थी। इसके बाद पताही टीचर ट्रेनिंग स्कूल परिसर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों, आशा, जीविका दीदी, पंचायत प्रतिनिधियों और बिजली उपभोक्ताओं से संवाद किया। लाभुकों से मिलने के बाद उन्होंने हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बाईपास में बन रहे कपरपुरा आरओबी का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री करीब 10.30 बजे भगवानपुर गोलंबर स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने रिमोट से एक साथ सात परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके बाद वे मंत...