सहारनपुर, अगस्त 5 -- सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सहारनपुर में स्मार्ट सिटी की 381 करोड़ रुपये की 15 परियोजनाओं के लोकार्पण अवसर पर महापौर डॉ. अजय कुमार और नगर निगम टीम की कई बार प्रशंसा की। उन्होंने जनमंच सभागार में आयोजित समारोह में कहा कि ये योजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्मार्ट सिटी विजन को धरातल पर साकार कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने गोगाजी महाराज के शक्ति स्थल पर बनाए गए स्वच्छ कुण्ड का लोकार्पण करते हुए भी नगर निगम की व्यवस्थाओं को सराहा। उन्होंने महापौर से संवाद करते हुए पूछा, क्या फव्वारे चलेंगे? महापौर ने बताया कि जैसे ही आप कलश का जल कुण्ड में विसर्जित करेंगे, वैसे ही फव्वारे चलने लगेंगे और वैसा ही हुआ। मुख्यमंत्री यह देखकर अत्यंत प्रसन्न हुए और व्यवस्थाओं की खुलकर तारीफ की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले ...