पटना, अगस्त 28 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डॉ. बीपी सिंह की पत्नी स्व. माधुरी सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए। वे गुरुवार को बाढ़ के गोनामा कॉलोनी पहुंचे। जहां उन्होंने स्थानीय चिकित्सक डॉ. बीपी सिंह के आवास पर दिवंगत माधुरी सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने डॉ. बीपी सिंह और उनके परिवार से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें सांत्वना दी। इस अवसर पर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, विधान पार्षद नीरज कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, स्व. माधुरी सिंह के पुत्र एवं आईएएस अधिकारी बलदेव पुरुषार्थ, पुत्रवधू एवं आईएएस अधिकारी कविता सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, बाढ़ जिला जदयू संगठन के अध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी, प्रदेश महासचिव शंकर सिंह और शंभू नारायण सिंह आद...