देहरादून, अक्टूबर 2 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को कैंप कार्यालय से वन विभाग की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर वन्यजीव सप्ताह का शुभारंभ किया। यह रैली वन्यजीव संरक्षण का संदेश देते हुए घण्टाघर, परेड ग्राउंड और सर्वे चौक होते हुए मालसी जू तक निकाली गई। 'मानव वन्यजीव सह-अस्तित्व थीम पर आयोजित 74वें वन्यजीव सप्ताह के शुभारंभ मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वन और वन्यजीव हमारे पारिस्थितिक तंत्र के महत्वपूर्ण अंग हैं। इनके संरक्षण के बिना जीवन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि मानव और वन्यजीव के बीच सह-अस्तित्व ही प्रकृति की स्थिरता और पर्यावरण संरक्षण की कुंजी है। उन्होंने प्रदेश की हरित विरासत को बचाने की ज़िम्मेदारी पर ज़ोर दिया और सभी से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर प्रमुख सचिव वन आरके सुधाशु, प्रमुख ...