बरेली, अगस्त 6 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार दोपहर 12 बजे बरेली कॉलेज मैदान पहुंचे। उन्होंने मंच से बटन दबाकर बरेली के विकास को रफ्तार देने वाली 2263.83 करोड़ रुपये की 545 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। इसके बाद विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित किए। मुख्यमंत्री ने विभिन्न खेलों में मेडल प्राप्त खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए। इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर, गन्ना राज्यमंत्री संजय गंगवार आदि मौजूद रहेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में मंडल के नेताओं से मुलाकात की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...