बेंगलुरु, जून 10 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की IPL जीत के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है। राजभवन के सूत्रों ने खुलासा किया है कि इस आयोजन की योजना कर्नाटक सरकार ने बनाई थी और राज्यपाल थावरचंद गहलोत को भी विधान सौधा में आयोजित समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था। यह दावा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के उस बयान के उलट है, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह सरकारी आयोजन नहीं था और न ही वे इसके लिए आमंत्रित थे। इंडिया टुडे ने राजभवन के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि कर्नाटक के राज्यपाल ने आरसीबी खिलाड़ियों को सम्मान समारोह के लिए राजभवन में आमंत्रित करने की योजना बनाई थी, लेकिन राज्य सरकार ने उन्हें सूचित किया कि यह समारोह विधान सौधा में आयोजित किया जाएगा। राजभवन सूत्रों ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्र...