हापुड़, अप्रैल 28 -- शहाजहांपुर के बाद मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर रविवार की दोपहर 1.16 बजे गढ़मुक्तेश्वर के आलमनगर गांव से निकल रहे गंगा एक्सप्रेसज-वे पर उतर गया। मुख्यमंत्री अपने पुराने अंदाज में ही कार में बैठकर गंगा पर बन रहे 960 मीटर लंबे पुल को देखने पहुंच गए। जनप्रतिनिधियों के बीच मुख्यमंत्री ने पहले गंगा एक्सप्रेस-वे को वृतांत ढंग से समझा। उसके बाद श्रमिकों के बीच बैठ कर उनके मन की बात सुनी। खुश होकर मुख्यमंत्री ने प्रशंसा की तो वह श्रमिकों को नई ऑक्सीजन दे गई। मुख्यमंत्री समय सीमा से 10 मिनट पहले ही आज गढ़मुक्तेश्वर के आलमनगर से निकल रहे गंगा एक्सप्रेस वे पर आ गए। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरा, जहां से कार में बैठकर वे गंगा पुल के निरीक्षण के लिए चले गए। गंगा एक्सप्रेस को देख रही यूपीडा ने वहां पर म़ॉडल तरीके से अस्थाई टैंट लगाया ...