भभुआ, सितम्बर 24 -- एसभीपी कॉलेज में सीएम से संवाद के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभुकों ने कहा कॉलेज परिसर में 16 विभागों का लगा था स्टॉल, सीएम ने बारी-बारी से किया निरीक्षण (सर के ध्यानार्थ) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के एसभीपी कॉलेज में योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम को ले जिला प्रशासन द्वारा 16 विभागों का स्टाल लगाया गया था। सीएम हेलीपैड पर उतरने के बाद सीधे कॉलेज परिसर में लगाए गए स्टॉल पर पहुंचे। उन्होंने बारी-बारी से सभी विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया और वहां मौजूद योजनाओं के लाभुकों से सीधा संवाद किया। भभुआ सीडीपीओ नीरू बाला के नेतृत्व में आईसीडीएस के स्टॉल पर रहीं सेविकाओं ने कहा कि आपने मानदेय की राशि सात हजार से बढ़ाकर नौ हजार कर दिया है, इससे हमलोगों का सम्मान भी बढ़ा है। जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री से कहा, आ...