सीतामढ़ी, सितम्बर 11 -- सीतामढ़ी। मुख्यमंत्री के द्वारा बुधवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को अगस्त माह की पेंशन राशि उपलब्ध कराई गई। जिलेभर में इसे वृहद स्तर पर पेंशन महोत्सव के रुप में मनाया गया। जिले के कुल 3,70,435 पेंशनधारियों के खाते में 41 करोड़ 22 लाख 76 हजार 500 रुपये की राशि डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) के माध्यम से अंतरित की गई। समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में पेंशन महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी रिची पांडेय ने की। इसके अलावा सभी प्रखंड मुख्यालयों, नगर निकायों, पंचायतों और राजस्व ग्रामों में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया जिसमें पूरे राज्य से बड़ी संख्या में पेंशनधारी शामिल हुए। जहां अपने संबोधन में जिलाधिकारी रिची पांडेय ने वृद्धजनों, विधवाओं एवं दिव्यांगजनों के ...