लखनऊ, सितम्बर 29 -- शहरी विकास पर मुख्यमंत्री योगी का जोर : "नवाचार और आय सृजन ही बनाएंगे नगर निकाय आत्मनिर्भर" -प्रयागराज से शाहजहांपुर तक, नगर निकाय प्रतिनिधियों ने रखीं नई पहलें, साझा किए विकास के संकल्प -महावन से पुवायां तक छोटे नगर निकाय भी 'विकसित यूपी अभियान में जोड़ रहे नई ऊर्जा -विकसित यूपी@2047 संवाद में जनप्रतिनिधियों ने साझा की विकास कहानियाँ, लखनऊ, विशेष संवाददाता विकसित यूपी@2047 संवाद कार्यक्रम का माहौल उत्साह और आत्मविश्वास से भरा रहा। नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के अध्यक्षों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने-अपने नगर में हुए बदलाव और विकास की कहानियां साझा कीं। संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से न केवल उनके प्रयासों को सुना बल्कि उनसे यह भी पूछा कि उन्होंने अपने नगरों में कौन से नवाचार अपनाए ...