पटना, सितम्बर 30 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना स्थित गर्दनीबाग के ठाकुरबाड़ी परिसर में मुरली मनोहर श्रीवास्तव लिखित पुस्तक 'विकास पुरुष का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने लेखक को बधाई देते हुए कहा कि यह पुस्तक न सिर्फ उनके राजनीतिक जीवन और विकास कार्यों का दस्तावेज है, बल्कि बिहार के हालिया विकास यात्रा का भी जीवंत चित्रण प्रस्तुत करती है। पुस्तक के लेखक मुरली मनोहर श्रीवास्तव ने बताया कि 'विकास पुरुष में नीतीश कुमार के अब तक के राजनीतिक सफर, शासन में पारदर्शिता, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था और आधारभूत संरचना जैसे क्षेत्रों में किए गए उल्लेखनीय कार्यों का समावेश किया गया है। मौके पर बिहार धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष रणबीर नंदन, पत्रकार सुजीत झा, प्रो. जितेंद्र कुमार, उत्तम कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...