बागपत, जुलाई 21 -- मुख्यमंत्री योगी योगी आदित्यनाथ ने पुरा महादेव मंदिर का हवाई सर्वेक्षण किया इस दौरान कांवडियो ने बोल बम का जयघोष किया और मुख्यमंत्री का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर पर कल से चार दिवसीय श्रावणी मेला शुरू होगा जिसको सफल बनाने के लिये प्रशासन दिन रात जुटा हुआ है। रविवार की सुबह 10 बजकर 54 मिनट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर पुरा महादेव मंदिर पहुँचा और उन्होंने मेले की तैयारियों का हवाई सर्वेक्षण किया। मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर ने दो चक्कर लगाकर मंदिर की परिक्रमा भी की। मुख्य पुजारी पंडित जयभगवान शर्मा ने मंदिर की छत से हाथ हिलाकर और पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। जवाब में मुख्यमंत्री ने भी हेलीकॉप्टर में हाथ हिलाकर अभिवादन किया। मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर का पता चलते ही शिवभक्...