बागपत, जुलाई 31 -- चौधरी फेरू सिंह कुश्ती एकेडमी दाहा के पहलवानों ने गोरखपुर में हुई उत्तर प्रदेश केसरी प्रतियोगिता में दूसरा व तीसरा स्थान पाया। पहलवान उत्तम राणा को 51 हजार का चैक देकर मुख्यमंत्री ने पुरुस्कृत किया। गोरखपुर में 27 व 28 जुलाई को हुई उत्तर प्रदेश केसरी प्रतियोगिता में चौधरी फेरू सिंह कुश्ती एकेडमी दाहा के पहलवान उत्तम राणा व मयंक तोमर ने प्रतिभाग किया। जिसमे 125 किलो भार वर्ग की कुश्ती में उत्तम राणा ने दूसरा स्थान जबकि मयंक तोमर को तीसरा स्थान मिला। प्रतियोगिता में दूसरा स्थान मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तम राणा को 51 हजार रूपए का चैक देकर सम्मानित किया, जबकि तीसरा स्थान पाने वाले मयंक तोमर को 21 हजार रूपए का चैक देकर सम्मानित किया गया। एकेडमी पहुंचने पर दोनो पहलवानों का स्वागत किया जाएगा। एकेडमी संचालक अर्...