पटना, जनवरी 23 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने द पनाश कौटिल्य होटल का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने पूरे होटल का निरीक्षण किया। इसके पहले उन्होंने पूर्व राज्य मुख्य सूचना आयुक्त एके सिन्हा की आईएएस कॉलोनी स्थित आवास पर आयोजित सरस्वती पूजा समारोह में भाग लिया। साथ ही मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की। उन्होंने राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने 10, स्ट्रैंड रोड पर आयोजित सरस्वती पूजा समारोह में भाग लिया और मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि...