लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर में पुलिस की लाठीचार्ज से मारे गए भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय के परिजनों को आर्थिक मदद के साथ ही संविदा पर नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने मामले में विस्तृत जांच कराने की बात कही है। भाजपा के एमएलसी विशाल सिंह चंचल के साथ सियाराम उपाध्याय के परिजनों ने सोमवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की। विशाल सिंह के साथ उनके पिता गिरजा शंकर उपाध्याय और बड़े भाई शशिकांत उपाध्याय उर्फ बेचन भी थे। उन्होंने मुख्यमंत्री को पूरी घटना बताई और अपनी पीड़ा साझा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुखद घटना की एसआईटी जांच चल रही है और दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने बताया कि म...