दरभंगा, सितम्बर 21 -- जाले। मुरैठा गांव में 19 सितंबर को पानी से भरे गड्ढे में डूबने से विनोद ठाकुर की पुत्री अमृता कुमारी (13 वर्ष), राजकुमार ठाकुर की पुत्री किरण कुमारी (11 वर्ष) और रामनाथ ठाकुर की पुत्री संगीता कुमारी (13 वर्ष) की हुई मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को चार-चार लाख रूपए अनुग्रह अनुदान की राशि अविलंब देने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया है। कतिपय कारणों से शनिवार को मृत बच्चियों के परिजनों को अनुग्रह अनुदान की राशि नहीं मिल सकी। वहीं पुलिस ने तीनों बच्चियों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर 19-20 सितंबर की रात परिजनों को सुपूर्द कर दिया। तीनों बच्चियों के शवों का शनिवार को एक हीं जगह अलग-अलग चिता बनाकर एक साथ अंतिम संस...