लखनऊ, जुलाई 7 -- -मुख्यमंत्री आवास पर हुई शिष्टाचार भेंट में डॉ. वी. नारायणन संग कई महत्वपूर्ण विषयों पर हुई बातचीत -रिमोट सेंसिंग तकनीकों व राज्य के लिए पृथक उपग्रह की संभावनाओं को लेकर भी हुई चर्चा -प्रदेश में सालाना बिजली गिरने से हो रही मौतों को लेकर मुख्यमंत्री ने जताई चिंता -राज्य के लिए पृथक उपग्रह से मिलेगा मौसम की चेतावनी का पूर्व संकेत, कई मायनों में होगा मददगार लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में आकाशीय बिजली से हो रही जनहानि पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सुझाव दिया कि उत्तर प्रदेश के लिए पृथक उपग्रह विकसित किया जाए, जो विशेष रूप से आकाशीय बिजली की पूर्व चेतावनी देने में सक्षम हो। मुख्यमंत्री के अनुरोध पर इसरो अध्यक्ष डॉ. नारायणन ने आश्वस्त किया कि वे इस विषय पर गंभीरता से विचार करेंगे और शीघ्र ही इसका...