हरिद्वार, फरवरी 23 -- मुख्यमंत्री ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने नया रिकॉर्ड बनाया है। जिसमें राफ्टिंग की प्रतियोगिता शारदा और काली नदी में दिन के बजाय रात्रि में सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई। राष्ट्रीय खेल राज्य की खेल प्रतिभाओं के लिए बहुत बड़ा अवसर था। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि, वीर भूमि के साथ अब खेल भूमि के रूप में स्थापित होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। जहां 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का स्थान 25वें नंबर पर था वहीं 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का स्थान सातवें नंबर पर होना गर्व की बात है। यह बातें उन्होंने रविवार को हरिद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को जगद्गुरू आश्रम में शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ...