नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को विभिन्न आरडब्ल्यूए को रात्रि चौकीदारों के लिए इलेक्ट्रिक हीटर वितरित किए। इस पहल का उद्देश्य सर्दियों में खुले में आग जलाने से होने वाले धुएं व प्रदूषण को कम करना है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सरकार भविष्य में भी इस प्रकार के कदम लगातार उठाती रहेगी, ताकि राजधानी को प्रदूषण-मुक्त बनाया जा सके। इस अवसर पर पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा भी मौजूद रहे। इलेक्ट्रिक हीटरों का यह वितरण पीतमपुरा स्थित दिल्ली हाट में डीएसआईआईडीसी के सीएसआर फंड से किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी में सर्दियों के दौरान खुले में आग जलाना प्रदूषण का एक बड़ा स्रोत है। चौकीदारों को दिए जा रहे बिजली के हीटर धुएं को निय...