लखनऊ, फरवरी 7 -- मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ योगी ने शुक्रवार को गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य मेला का ऑनलाइन उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टर ईश्वर का दूसरा रूप हैं, जो मरीजों को नया जीवन देते हैं। मरीजों की सेहत संवारते हैं। कल्याण सिंह कैंसर संस्थान प्रेक्षागृह में कार्यक्रम हुआ। संस्थान के निदेशक व गुरु गोरखनाथ सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. एमएलबी भट्ट ने कहा कि यह कार्यक्रम नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन अवध एवं गोरक्ष प्रांत की तरफ से हो रहा है। यात्रा पिछले पांच वर्षों से भारत-नेपाल सीमा के थारू एवं वनटंगिया बहुल जिले सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच एवं लखीमपुर खीरी के 1200 गांवों में निकाली जाती है। इस दौरान गांवों में निशुल्क चिकित्सा शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें प्रदेश के 55 से अधिक चिकित्सा संस्थानों के 1...