बिहारशरीफ, जुलाई 13 -- मुख्यमंत्री ने गर्त से निकाल बिहार को विकास के पथ पर किया अग्रसरित : सोनी अरियरी के कबलबिगहा और चांदी में जदयू का बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान फोटो 13 शेखपुरा 02 - अरियरी में लोगों को सम्बोधित करते पूर्व विधायक रंधीर कुमार सोनी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार को गर्त से निकालकर अर्श की ओर सीएम नीतीश कुमार ने अग्रसरित किया है। युवाओं के लिए युवा आयोग का गठन, महिलाओं के लिए नौकरी और पंचायत में आरक्षण, बेराजगारों के लिए स्टार्टअप योजना, लाचार और बेबस के लिए 11 सौ रुपये की पेंशन जैसे कितने अनगिनत काम हैं, जिसे सीएम ने समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखकर किया है। ये बातें जदयू के पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी ने पार्टी के बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान के दौरान अरियरी के कबलबिगहा और चांदी गांव में आयोजित स...