लखनऊ, अक्टूबर 29 -- फ्लैग...गन्ना किसानों को योगी सरकार का बड़ा उपहार, -पेराई सत्र 2025-26 में अगेती गन्ना Rs.400, सामान्य Rs.390 प्रति कुन्तल निर्धारित -गन्ना मूल्य वृद्धि से किसानों को होगा Rs.3,000 करोड़ का अतिरिक्त भुगतान -गन्ना किसान केवल उत्पादक नहीं, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था के सशक्त स्तंभ हैं : लक्ष्मी नारायण चौधरी -योगी सरकार में अब तक Rs.2.90 लाख करोड़ का रिकॉर्ड भुगतान, पिछली सरकारों से Rs.1.42 लाख करोड़ अधिक -प्रदेश में संचालित 122 चीनी मिलें, पारदर्शी नीतियों से उद्योग में आया Rs.12,000 करोड़ निवेश -8 वर्षों में 4 नई चीनी मिलें स्थापित, 6 पुनः शुरू, 42 में क्षमता विस्तार -'स्मार्ट गन्ना किसान' प्रणाली ने खत्म किया बिचौलियों का राज, भुगतान सीधे किसानों के खातों में -एथेनॉल उत्पादन व गन्ना क्षेत्रफल में उत्तर प्रदेश देश में...