प्रयागराज, नवम्बर 22 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह गंगा पूजन कर माघ मेला-2026 की तैयारी की औपचारिक शुरुआत की। रामबाग स्थित विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी के आवास पर मंदिर में बजरंगबली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री संगम क्षेत्र के वीआईपी घाट पहुंचे। घाट पर आचमन करने के बाद मुख्यमंत्री अन्य मंत्रियों, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर के साथ बोट पर सवार होकर संगम पहुंचे, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा पूजन किया। राजेश तिवारी के नेतृत्व में 11 तीर्थ पुरोहितों ने मंत्रोच्चार किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गंगा को पुष्प, साड़ी और दुग्ध अर्पित करने के बाद आरती की। गंगा पूजन के पांच मिनट बाद मुख्यमंत्री बोट से वीआईपी घाट लौटे। घाट से मुख्यमंत्री काफिले के साथ सीधे बड़े हनुमान मंदिर प...