लखीमपुरखीरी, फरवरी 22 -- लखीमपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर के कुंभी स्थित बलरामपुर चीनी मिल में बायो पॉलिमर प्लांट का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्री नितिन अग्रवाल व गन्ना राज्यमंत्री संजय गंगवार के साथ दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। देश के पहले पीएलए प्लांट का 2850 करोड़ की लागत से निर्माण होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री गोला गोकर्णनाथ में छोटी काशी कॉरिडोर की आधारशिला भी रखेंगे। मुख्यमंत्री योगी 1622 करोड़ की योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के बाद सभा को संबोधित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...