बेगुसराय, मई 9 -- तेघड़ा, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत युमना भगत खेल स्टेडियम तेघड़ा में ग्रुप बी के महिला वर्ग आंध्र प्रदेश एवं हरियाणा के बीच आयोजित फुटबाल मैच में शामिल हुए। इस क्रम में उन्होंने खेल परिसर का मुआयना किया। साथ ही, खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व उनसे बातचीत की। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्द्धन किया। मुख्यमंत्री ने स्टेडियम परिसर का भ्रमण कर विभिन्न राज्यों से आये खिलाड़ियो से हाथ मिलाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में खेल मंत्री सुरेंन्द्र मेहता एवं डीएम तुषार सिंगला ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुछ, स्मृति चिह्न एवं खेलो इंडिया कीट भेंटकर उनका स्वागत किया। इसके पहले मुख्यमंत्री पटना से हेलीकॉप्टर द्वारा तेघड़ा अनुमंडल परिसर...