नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। कोविड के दौरान ड्यूटी करते हुए जान गंवाने वाले 11 सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को शनिवार को एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी गई। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उन्हें चेक प्रदान किए। दिल्ली सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी व्यक्ति के जान की कीमत कोई सरकार नहीं चुका सकती। लेकिन कोरोना के दौरान लोगों की सेवा करते हुए अपनी जान देने वाले लोगों के परिवारों को हर संभव सहायता देना सरकार का कर्तव्य है। यह दिल्ली सरकार के लिए गर्व की बात है कि इन कर्मवीरों के परिवारों को अब सम्मानपूर्वक उनका हक मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अन्य जरूरतों व समस्याओं में भी इन परिवारों के साथ खड़ी रहेगी। मुख्यमंत्री ने जान गंवाने वालों को श्रदांजलि भी दी। इस मौके पर पीड़ित परिजन ब...