देहरादून, सितम्बर 12 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर रात्रिकालीन हवाई सेवा शुरू करने का अनुरोध किया। शुक्रवार को नई दिल्ली में उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से भेंट में उन्होंने राज्य में हवाई सेवाओं के विस्तार पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने चिन्यालीसौड़ और गौचर हवाई पट्टी को दिल्ली, देहरादून और हिंडन से जोड़ने की मांग भी रखी। हवाई अड्डों पर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु अम्ब्रेला ब्राण्ड 'हाउस ऑफ हिमालयाज के अंतर्गत कियोस्क स्थापित करने के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने राज्य में मानसून समाप्ति के बाद चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवाओं को पुनः प्रारंभ करने की योजना से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया। बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित करते हुए ...