दरभंगा, नवम्बर 1 -- कुशेश्वरस्थान। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बेर चौक पर लोगों से कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी अतिरेक कुमार के समर्थन में वोट मांगा। मुख्यमंत्री श्री कुमार ने दो दर्जन से अधिक चार चक्का वाहनों के काफिले के साथ रोड शो करते हुए बेर चौक पहुंचे। यहां वे अपनी गाड़ी से उतरे और वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी अतिरेक कुमार को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यहां आज मेरी आम सभा निर्धारित थी, लेकिन मौसम खराब रहने के कारण इसे रद्द करना पड़ा। फिर भी आप लोगों के बीच आया हूं। उन्होंने कहा कि राज्य में हमारी सरकार बनेगी तो अगले पांच वर्षों में एक करोड़ लोगों को नौकरी और रोजगार देंगे। उन्होंने...